भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुबह क़रीब है / ब्रजमोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:05, 23 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजमोहन |संग्रह=दुख जोड़ेंगे हम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
साथी न कोई ग़म कि तू ग़रीब है
सुबह क़रीब है ...
साथी ख़त्म कर दे उदासी का खेल
आ मिलके तोड़ेंगे दुनिया की जेल
दिल का बुरा नहीं है तू न बदनसीब है
सुबह क़रीब है ...
साथी अपना हर दिन एक जैसा
मेहनत को लूटे है दुनिया का पैसा
साथी हरेक लुटेरा हमारा रक़ीब है
सुबह क़रीब है ...
साथी ये तेरे दुख हैं हमारे
आ मिलके बन जाएँ हम अँगारे
साथी तेरे हाथों में ही तेरा नसीब है
सुबह क़रीब है ...