भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न वापसी है जहाँ से वहाँ हैं सब के सब / द्विजेन्द्र 'द्विज'

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:42, 22 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' }} Category:ग़ज़ल न वापसी है जहाँ से वहा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न वापसी है जहाँ से वहाँ हैं सब के सब

ज़मीं पे रह के ज़मीं पर कहाँ हैं सब के सब


कोई भी अब तो किसी की मुख़ाल्फ़त में नहीं

अब एक-दूसरे के राज़दाँ हैं सब के सब


क़दम-कदम पे अँधेरे सवाल करते हैं

ये कैसे नूर का तर्ज़े-बयाँ हैं सब के सब


वो बोलते हैं मगर बात रख नहीं पाते

ज़बान रखते हैं पर बेज़बाँ हैं सब के सब


सुई के गिरने की आहट से गूँज उठते हैं

गिरफ़्त-ए-खौफ़ में ख़ाली मकाँ हैं सब के सब


झुकाए सर जो खड़े हैं ख़िलाफ़ ज़ुल्मों के

‘द्विज’,ऐसा लगता है वो बेज़बाँ हैं सब के सब