भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीते-जी न जान सके / प्रीति 'अज्ञात'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:17, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रीति 'अज्ञात' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीते-जी न जान सके
वो मरने पे क्या जानेंगे

एक मिनट को चर्चा होगी
दो मिनट का मौन रहेगा
सोच ज़रा मन मेरे तू अब
सच में तेरा कौन रहेगा
पल में नज़रें उधर फेरकर
दुनिया नई बसा लेंगे
जीते-जी न...

इस जग की है रीत यही
दुर्बल की हरदम हार हुई
कड़वी-छिछली इस बस्ती में
झूठों की जय-जयकार हुई
सच्चाई की क़ब्र खोदकर
तुझको उसमें गाड़ेंगे
जीते-जी न...

दर्द भरा है सबका जीवन
दर्द ही सबने बाँटा है
चार पलों की खुशियाँ देकर
थमा दिया सन्नाटा है
अपनापन भी दे न सके जो
हम उनसे फिर क्या पा लेंगे
जीते-जी न...

जिसको अपना तूने समझा
और सब कुछ था वार दिया
कैसे चुनकर उन अपनों ने
अब तुझको ही दुत्कार दिया
बीच भंवर में झूले नैया
ख़ुद ही हम डुबा लेंगे
जीते-जी न...

एक दिवस की पूजा होगी
तीन दिवस का रोना होगा
फिर तेरे फोटो से छिपता
घर का कोई कोना होगा
राज किया जिसने उसकी
शुद्धि करने की ठानेंगे

जीते-जी न जान सके
वो मरने पे क्या जानेंगे