भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खत नहीं आया / जय चक्रवर्ती
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय चक्रवर्ती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खत नहीं आया बहुत दिन से
किसी का खत नहीं आया
खत कि जिनमे
स्नेह की
सौगात होती थी
मनाने की-
रूठने की
बात होती थी
ज़िन्दगी की राह के ये मीत
किसने इन्हें भरमाया !
खत कि जो
दुख-सुख
अकेले मे बंटाते थे
हम उन्हें सुनते
कभी
हम भी सुनाते थे
इस मधुर –अनुबंध पर
किसकी न जाने पड़ गई छाया !
भोगने को रह गए
अब
शब्द कुछ छूंछे
नेह-सीझे
अक्षरों का
कौन दुख पूछे
डस गई ‘राजी-खुशी-
शुभकामना‘ सब ‘हेलो’ की माया