भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम...हवा मधुमास की / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:43, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
छुआ तुमको
लगा जैसे धूप को सहला लिया
सच !
तुम्हारी देह सूरज की किरन
साँस जैसे
कोई कस्तूरी हिरन
तुम्हें देखा
लगा भीतर जल गया कोई दिया
साथ तुम थीं
नदी होकर हम बहे
खुशबुओं के द्वीप पर
दिन-भर रहे
घाट-घाटों
रात भर जैसे कोई अमरित पिया
पेड़ हैं हम
तुम... हवा मधुमास की
यह कथा है
फागुनी बू-बास की
खत्म होगी कल
अभी तो पर्व हमने है जिया