भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सजनी देखे / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 29 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सजनी, देखे
शिशु-वसंत के फूल खिले जो
सुनो, किसी के
नये प्यार की जैसे ये
पहली घटनाएँ
काँप रही हैं टहनी-टहनी
कोंपल होने की इच्छाएँ
देखे, सजनी
पत्ते-पत्ते
नेह-झकोरे -अभी हिले जो
धूप-छाँव के इस खेले में
लहरें कैसा नाच रहीं हैं
किसी यक्ष की
नाम प्रिया के
पाती जैसे बाँच रही हैं
सजनी,थे वे
मेघदूत ही
उधर क्षितिज पर अभी मिले जो
सुन वसंत की हँसी
हुईं साँसें भी सुर में
गूँज रही धुन वंशी की
किस अन्तःपुर में
सजनी, तोड़ो
मन के भीतर
वर्जनाओं के बने किले जो