भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमने विदा कहा / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:28, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम रोये, सजनी,
उस दिन
जब तुमने 'विदा' कहा
शब्द नहीं था
वह था साँसों का विराम होना
पर्व हृदय के जितने भी थे
उनका ही खोना
देह हुई निष्फल
उसका ज्यों सारा रक्त बहा
एक कसौटी फूलों की थी
वह भी नहीं रही
गाथा सपनों की खोई
जो हमने साथ कही
जीने को
जैसे था बाकी
कुछ भी नहीं रहा
हुईं खोखली इच्छाएँ सब
रंग हुए सूने
तुम बिन, सजनी
दुक्ख-कष्ट भी हुए कई दूने
कभी मिलेंगे
तब बतायेंगे
क्या कुछ नहीं सहा