सरसों फूली उधर खेत में
इधर तुम्हारी कनखी भी
दिन वसंत के
उत्तर से आये हैं पंछी
किसिम-किसिम के
कमल-ताल में
कौंध रहे पल प्रथम दृष्टि के
और छुवन के
फिर ख़याल में
आओ, सखी, साथ बैठें हम
बात करें कुछ मन की भी
दिन वसंत के
धुंध छंटे सब
साँसों में
आकाशकुसुम की गंध भरी है
धूप सुनहरी- सँग गौरइया
आँगन में छत से उतरी है
खबरें लाई हैं कविताएँ
नदी-पार जंगल की भी
दिन वसंत के
ताल किनारे
घाट पूजती
दिखीं गाँव की कन्याएँ भी
सीधी-सच्ची बच्चों जैसी
ऋतु की सारी इच्छाएँ भी
ठुमरी गातीं मिली हवाएँ
फाग गा रही छुटकी भी
दिन वसंत के