भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सखी, खास है / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सखी, खास है
जनम-जनम की यह मिठास है

हम-तुम कितनी बार
इसी तट पर आये हैं
इस काया में
कितनी यादों के साये हैं

बहुत पुराना
सखी, देह का यह लिबास है

इस रेती पर
हमने रितु के गान लिखे हैं
उनमें हमको
अनगिन सूरज-चाँद दिखे हैं
   
हमने सिरजा
घने अंधेरे में उजास है

कल बीते हम नहीं रहेंगे
नेह रहेगा
वही हमारी इस मिठास की
साखी देगा

कभी न मरता
फूलों का जो महारास है