भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देवों की कथा कह रहे तारे / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:11, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चांदनी है रात
देवों की कथा कह रहे तारे

बहुत दिन के बाद
आए हैं सखी हम
खुली छत पर
उधर देखो चांद का है
नागमणियों का दुआघर

सांझ­बीते
सूर्यरथ के अश्व बंधते वहीं द्वारे

उसे पूजें
जो अलौकिकता
हमारे पास बिखरी
बेल बेला की चढ़ी जो इधर
कैसी सखी निखरी

जपें आओ
मंत्र वे
जो सप्तऋषियों ने उचारे

शिला जो हो रहीं सांसें
उन्हें भी मधुमास कर लें
देह के जो ताप हैं
उनकी तचन भी
आओ हर लें

करें मीठे
नेह के वे ताल
जो हैं हुए खारे