भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन सुंदर है / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 30 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन सुंदर है
सखी, साथ है हँसी तुम्हारी

कनखी-कनखी
तुमने सिरजी धूप-छाँव है
किसी अदेही देवा का भी
वही ठाँव है

नहा रही है
नेह-नदी में देह कुँआरी

खेला तुमने रचा हँसी से
फूल खिल गये
हिरदय को मिठबोले
साबर मंत्र मिल गये

वंशी बजी
हवाओं ने है ग़ज़ल उचारी

नीलबरन आकाश हुआ
बगिया हरियाई
घर-भर में हैं
सूरज ने छवियाँ बिखराईं

किरणों ने
गृहदेवों की आरती उतारी