Last modified on 6 नवम्बर 2017, at 00:16

बाल क्षणिकाएँ / महेश कटारे सुगम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:16, 6 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक

बिल्ली बोली म्याऊँ-म्याऊँ।
बूढ़ी हूँ मैं किसको खाऊँ।

चूहे हैं शैतान बड़े,
मुझे चिढ़ाते खड़े-खड़े।

नहीं पकड़ में वे आते हैं,
झट-पट बिल में घुस जाते हैं।

दो

कैसे देख सकूँगा मेला।
पास नहीं है मेरे धेला।

अम्मा दे दो पाँच रुपैया
ले आऊँ बन्दर अलबेला।