भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सरस्वती पत्रिका

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:22, 8 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKPatrika |नाम=सरस्वती |चित्र= |प्रकाशक= |सम्पादक=महवीर प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
सरस्वती
General Book.png
क्या आपके पास इस पत्रिका के लोगो की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
प्रकाशक
सम्पादक महवीर प्रसाद द्विवेदी, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, देवी दत्त शुक्ल, श्रीनाथ सिंह, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, देवीलाल चतुर्वेदी और श्रीनारायण चतुर्वेदी
भाषा हिन्दी
अवधि मासिक
प्रथम अंक नवम्बर 2006
विषय साहित्य व संस्कृति
ISSN
प्रकाशन का स्थान
पहले झाँसी और फिर कानपुर से
सदस्यता / खरीदने / सामग्री भेजने हेतु पता
अन्य जानकारी
हिन्दी की पहली मासिक पत्रिका। सन 1900 में चिंतामणी घोष द्वारा स्थापित। मई 1976 में अंतिम अंक प्रकाशित हुआ।

सम्पादक:

  • श्यामसुन्दर दास (1899 -- 1902)
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी (1903 -- 1921)
  • कामताप्रसाद गुरु (1920)
  • पदुमलाल पन्नालाल बख्शी (1921 -- 1925; जुलाई 1927 तथा जनवरी 1952)
  • देवी दत्त शुक्ल (1925 -- 1929)
  • हरिकेशव घोष, व्यवस्थापक इण्डियन प्रेस (1926)
  • उदयनारायण वाजपेयी (सहायक), गणेश शंकर 'विद्यार्थी', देवी दयाल चतुर्वेदी, हरिभाऊ उपाध्याय, देवी प्रसाद शुक्ल, शंभु * प्रसाद शुक्ल, ठाकुर प्रसाद मिश्र (1928 -- 1933)
  • श्रीनाथ सिंह (1934 -- 1934)
  • लल्लीप्रसाद, उमेश चंद्र मिश्र (संयुक्त सम्पादक, 1935 -- 1945)
  • श्रीनारायण चतुर्वेदी (1955 -- 1976)
कविता कोश आपका अपना मंच है। यदि आप किसी पत्रिका का प्रकाशन करते हैं तो आप भी अपनी पत्रिका को साझा मंच पर शोधार्थियों की सुविधा हेतु उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए कविता कोश टीम से सम्पर्क करें।

वर्ष 1916 के अंक

  • फ़रवरी 1916 / सरस्वती पत्रिका
  • अप्रैल 1916 / सरस्वती पत्रिका