भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विलुप्त प्रजाति / बाजार में स्त्री / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 10 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चौराहे पर एक पागल स्त्री
ईंटे बरसा रही थी
मगर समझदारी से
हँसा भी कि कितनी आजादी है
रोया भी कि कितनी बर्बादी है
नगण्य है,
तुच्छ है मनुष्य जीवन
क्या कीट-पतंगों से भी?
क्या शेरों, हाथियों से भी?
होने ही को है लुप्तप्राय
एक अकेला पागल
ये आक्रोश है या विरोध है
दाता का या विधाता का
जननी खड़ी है नैसर्गिक रूप में
सभी नजरें चुरा रहे हैं
पत्थरों की बारिश से
खुद को बचा रहे हैं
कोई देखने वाला नहीं
कोई सम्भालने वाला नहीं
टूटी हुई नाव का
ना माँझी है, ना किनारा है
ना कोई सहारा है
कौन-सी आँधियाँ
कौन-से अपमान
गागर में लहरें उठा रहे हैं
करती इशारे,
बोलती अनर्गल
उठी हैं उसकी उँगलियाँ चारों तरफ
मैं भी, तुम भी
हम सब
ये समाज, ये राज्य
ये देश, ये विश्व
सभी
हाँ, हम सभी अपराधी हैं
हाँ, हम सभी जिम्मेदार हैं
संकट में पड़ी
इस मनुष्य नामक प्रजाति को
जितना जरूरी है बचाना इस धरा को
उतना ही जरूरी है बचाना-
इस पर रहने वालों को
ये पहाड़, ये वृक्ष, ये नदियाँ,
ये सागर,
ये रंग-बिरंगे कीट-पतंगे, जानवर
ये भिन्न-भिन्न समुद्री जीव,
ये पागल,
वर्ना ये चिड़ियाघर उजड़ जायेगा।