भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल में उसके डर बैठा है / अमन चाँदपुरी
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:32, 10 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमन चाँदपुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिल में उसके डर बैठा है
इस कारण छुपकर बैठा है
ख़ुशियां फिर बदलीं मातम में
मौला तू किस घर बैठा है
ख़्वाब पुराने फिर आये क्या
चश्म किये क्यों तर बैठा है
रहम नहीं खाता है मुझपर
छाती पर ख़ंजर बैठा है
खाली है ख़ुद भीतर से जो
वो पैमाना भर बैठा है
लौट चलो फ़ौरन रास्ते में
गुण्डों का लश्कर बैठा है
जल्दी से ऐ चाँद निकल आ
आज 'अमन' छत पर बैठा है