भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभी देखना बाक़ी है / शुभा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:07, 11 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़ौसर बानो इसलिए मारी गई
कि मुसलमान थी
रूपकँवर इसलिए जलाई गई
कि हिन्दू थी

रूपकँवर और कौसर बानो
दुबकी हैं हर शहर में

अभी गुजरात कहाँ देखा
अभी तो हम औरतों पर
चुटकले सुन रहे हैं
और सेक्स मज़ा लेने की चीज़ है

कितने ही शहरों से गुज़रकर
गुजरात अभी देखना बाक़ी है।