भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुत्ता / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:37, 11 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जो मिल गया
खा लिया
जहाँ पड़ा
वहीं सो लिया
जिसने पुचकारा
उसका हो गया
धूप-बारिश
सर्दी-गरमी
कोई छाया नहीं
कोई छतरी नहीं
कोई आग नहीं
कोई घर नहीं
फिर भी कोई मानता नहीं
लगती नहीं फिर भी लाइन
दर्शन के लिए
इससे बड़ा तपस्वी कौन होगा!