भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बहता समय / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:46, 13 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ भी शाश्वत नहीं
बस तुम बसंत
मैं पतझड़
शर्म से
अपनी नग्नता
छिपा भी तो नहीं पाता
वरना तुम भी कैसे
डाल-डाल सहलाओगी
ओ बसंत
तुम कैसे
मेरे जीवन को छू पाओगी?
अपने-आपको
कुठाली शुद्धि के लिए
भट्ठी गलाने के लिए
बहुत महीन ही
तैर पाता है
अथाह सागर में
जानो खुद को
मुझसे आर-पार होकर
खुद से करो वादा
खुद से मिलने आओ
छूटोगे तुम ही
कोई और नहीं
ये जरूरत है
तुम्हारी खुद की
चलना है तुम्हें
रोशनियाँ तो
मार्गदर्शन कर सकती हैं
मंजिल नहीं बन सकतीं।