भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इंतजार / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 14 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुझे कोई हक नहीं
तुम्हें प्यार करूँ
मुझे कोई हक नहीं
अपने जीवन में
तुम्हारे प्यार का
इंतजार करूँ
क्या सदा रह सकती है बसंत?
जानता हूँ
बस एक बार आती है
प्यार से गुदगुदाती है
फूलो-फलो
फिर पको
और पतझड़
नग्न हो जाने को
फिर तुम्हारे प्यार से
सघन हो जाने को।