Last modified on 24 नवम्बर 2017, at 14:55

नास्तिक / परितोष कुमार 'पीयूष'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:55, 24 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परितोष कुमार 'पीयूष' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जनता के लिए
जनता की तरफ से
जनता के पक्ष में

जब मैनें लिखा
ईश्वर एक मिथ्या है
धर्म एक साजिश
खारिज किया
आडम्बरों को
वाहयात नियमों को
खंडित किया
वेद,पुराण और ग्रंथों के
अनर्गल आदर्शों को

भयभीत हुए
धर्म के तमाम ठेकेदार
डगमगायी सत्ता
बुद्धिजीवियों ने कहा
मुझे नास्तिक

और फिर
सत्ता की कलम से
रचा गया
मेरी हत्या का एक
धार्मिक षड्यंत्र