भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम मिलने के साथ / रुस्तम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:08, 26 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यूँ ही जियूँगा अभाव
तुम्हारे साथ, तुम्हारे साथ रह कर।
यह सत्य था या सुन्दरता
जिसे खो दिया है मैंने?
जीवन निकल गया है हाथों से।
घुमक्कड़ी था प्रेम मेरा। यहाँ-वहाँ भटकता।
ढूँढ़ता जो भीतर था। चला गया, बस चला गया।
चला गया। उसे जाना था। शब्द-शब्द जोड़ता
यूँ ही जियूँगा अभाव जो मुझे मिल गया था
प्रेम मिलने के साथ।