भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम नहीं हो / रुस्तम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:49, 26 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

‘तुम नहीं हो’, ‘तुम नहीं हो’, कितनी बार मुझे कहना होगा
कि तुम नहीं हो, जाओ। तुम्हारे न होने और न होने के बीच
एक जगह है जो मुझे पार करनी है। तुम थीं तो जगह कुछ
और थी: तुम्हारे होने और होने के बीच। तुम जो कभी
नहीं थीं और अब हो, या तुम जो केवल कभी-कभी थीं
और अब नहीं हो, सदा मुझे यात्रा में रखती हो।