भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शाम - 1 / रुस्तम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:41, 26 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक फूल
मेरे कमरे में था।
शाम थी, और एक फूल
मेरे कमरे में चला आया था।
उसे
मेरी इन्द्रियों को छूना था।
हाँ, उस शाम
एक फूल
मेरी नाभि पर
झुकने वाला था।
शाम ढल रही थी,
और उसका दंश
मेरी नाभि में
चुभने-
चुभने को था।