भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद के आगोश में खो जाइए / नक़्श लायलपुरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:49, 4 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नक़्श लायलपुरी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नींद के आगोश में खो जाइए।
थक गए हैं अब ज़रा सो जाइए।
अहले शोहरत देख लें तो जल उठें,
शहर में बदनाम यूँ हो जाइए।
जुस्तजू जाने न दीजे रायगाँ,
गुमशुदा मंज़िल में गुम हो जाइए।
जागना बिस्तर की भी तौहीन है,
रात बाक़ी है अभी सो जाइए।
ज़िन्दगी पर नक़्श कितने मर मिटे,
आप भी दो चार दिन रो जाइए।