भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाँद हँस कर बोला / रूचि भल्ला

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:05, 8 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूचि भल्ला |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नमी से नमी पर उग आए
फ़ंगल इन्फ़ेक्शन को अगर आप दाद कहें
तो मैं यह परिभाषा नहीं मानती
यह तो वह इन्फेक्शन है राजा !
सुनो मेरी रानी !
जो उगता है पहले प्यार की तरह
दिल की गीली मिट्टी पर
और फैल जाता है होकर आसमानी
आपकी उंगलियों की फिर
पहुँच नहीं होती कि उसे
प्यार से सहला सकें बार-बार
होता तो यह सोलहवें साल में है
पर लक्षण जब -तब दिखते रहते हैं
लाईलाज दाद
खुजलाता रहता है ताउम्र
उसका ज़ख्म कभी नहीं जाता
असर छोड़ जाता है जिस्म पर
खारिशों के निशान बन कर
आप उसे कहने के लिए दाद कह सकते हैं
सदियों से चली आ रही
लंबी एक बीमारी
मैं इसे प्रेम कहूँगी
यह तो प्रेम का पुराना इतिहास है
जिस्म के पन्नों पर खुदा हुआ
जो एक बार होता है
तो कभी मिटता नहीं
जिसके साक्ष्य होते हैं खारिशों के निशान
टंकित रह जाते हैं जिस्म की दीवारों पर
आप जाकर देख सकते हैं दाद को
पंजाब में जलियाँवाला बाग के
घायल जिस्म पर
दाद अब भी है वहाँ
लाल-लाल चकत्तेदार
भगत सिंह के पहले प्यार की निशानी