भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राग-विराग : तीन / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 26 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सहमी रहती थी किताबें अक्सर
तुम्हारी चमकदार
सम्मोहक आंखों में न जाने क्या देखकर।
सिमटी-सी पड़ी रहती डायरी
दराज की ओट से टुकुर-टुकुर
देखती तुमको
कभी निकलती भी बाहर तो जा लौटती
फिर वहीं निःशब्द अनखुली-सी
अब, जब नहीं हो तुम
घर-भर में धमाचौकड़ी मचा रही पुस्तकें
घूम रही इधर-उधर
फड़फड़ा रहे खुली हुई डायरी के उत्कंठित पन्ने।
यह कहीं छटपटाहट तो नहीं शब्दों की
जो हो रहे उतावले
बाहर निकल आने को।