भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल्प-विकल्प : पांच / इंदुशेखर तत्पुरुष
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:29, 26 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इंदुशेखर तत्पुरुष |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे चाहने मात्र से
यदि वरदहस्त उठता तुम्हारा
शीश पर आशीष देता
क्या, तब भी तुम
कहलाते प्रभु?
नहीं, मेरा माथा
वहां हर्गिज नहीं नवेगा
जिसका अपनो कोई वजूद नहीं
जो, खड़ा हो करबद्ध
मस्तकनत
आज्ञा साधने मेरी।