भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूखा अकाल और बच्ची / सैयद शहरोज़ क़मर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:06, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सैयद शहरोज़ क़मर |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब आज
वर्षा होते ही
याद आता है सैलाब
जो आँखों में उमड़ आया था
गुड्डे-गुड़ियों को घरौन्दे में भी
नहिम रख पाई
अम्मा के कहने पर कि दिल्ली में
सब कुछ मिल जाएगा

कोंपल-सी नन्ही-नन्ही हथेलियों में
कहाँ समा पाता है आकाश
और धरती में दरारें पड़ चुकी थीं

गरजता होगा बादल ज़रूर गाँव में भी
धुलती जाती है टीस
गुड्डे-गुड़ियों का ब्याह न
कर पाने की
लौटते ही जिसे अंजाम देना है
मालूम है जगह जहाँ अम्मा
बड़ी-बड़ी रंग-बिरंगी
चिन्दिया छुपाकर रखती है

निर्माणाधीन, फ़्लाई ओवर से
रिसती बून्दें याददाश्त की
सहलाती हैं
झोंपड़ी के उस छेद से
चाँद-तारों से बतियाते तो
उसे नींद आती है

छोटी-छोटी आँखों में
बड़ा-बड़ा बुल्बुला
फूटने लगता है।

19.08.1997