भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निर्वासन / पंकज सुबीर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:12, 30 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज सुबीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे भी निर्वासित घोषित कर दिया गया
साथ ही चुका हुआ भी
आरोप था
कि मेरी रीढ़ ही हड्डी
विद्रोह की भावना रखती है
साथ ही उसका
खुले तौर पर प्रदर्शन भी करती है
और इसीलिए मैं नहीं ले पाता हूँ
धूल
महान चरणों की।
लेकिन मैं जानता हूँ
कि वास्तव में ऐसा नहीं है
वस्तुतः मैं कई बार झुका भी था
लेकिन मैं अभी आधा ही झुका था
कि अचानक
मुझे नज़र आ गया
उन महान चरणों के अंगूठों के सिरे पर
महान होने का दर्प
मैं झुकते झुकते फिर सीधा हो गया
और लौट आया
यकीन मानिए रीढ़ की हड्डी का
कोई दोष नहीं था
जो भी हो
फिलहाल मैं
निर्वासित हूँ
क्या फर्क पड़ता है इससे
कि दोष किसका था
मेरा?
मेरी नज़र का?
या मेरी रीढ़ की हड्डी का?