भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूख / सुकुमार चौधुरी / मीता दास
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:55, 1 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुकुमार चौधुरी |अनुवादक=मीता दास...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
झुके हुए गरम छप्पर के नीचे
सर झुकाकर हम लिफ़ाफ़े बनाते थे
लिफ़ाफ़ों का ढेर, पहाड़-सा बन जाता
हम थक जाते।
बीच-बीच में माँ हमें गुड़ की चाय पिला देती
चाय पीते-पीते कभी-कभी
मेरी आँखें धुन्धला जातीं
मै अपनी भूख की तरह बेअक़ल
बड़ा-सा पहाड़
देख पाता आँखों के सामने
ख़ाली लिफ़ाफ़े की तरह
पिचकता जा रहा मेरे भाई-बहनों का पेट
मेरी माँ कह उठती, अचानक
जल्दी-जल्दी हाथ चलाओ, बच्चो !
दुकान बन्द हो जाएगी ....
मूल बांग्ला से अनुवाद — मीता दास