Last modified on 1 जनवरी 2018, at 04:57

ज़ख़्म / विजय चोरमारे / टीकम शेखावत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:57, 1 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय चोरमारे |अनुवादक=टीकम शेखाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डॉक्टर ने पूछा —
कविता करते हो?

मैंने कहा — हाँ, लेकिन
आपने कैसे पहचाना?

वे बोले —
ज़ख़्म अब तक भर
जाना चाहिए था।
कविता लिखना बन्द कर दो
यही इलाज है ज़ख़्म का।

मैंने कहा —
रहने दीजिए, डॉक्टर
मुझे इस ज़ख़्म को सँजोकर रखना होगा।

मूल मराठी से अनुवाद — टीकम शेखावत