भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम तो प्रेम है / गरिमा सक्सेना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 1 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पंछियों की तरह उड़ सको तो उड़ो
प्रेम तो प्रेम है मान बंधन नहीं

तोड़ दो या रखो कुछ कहूँगी नहीं
जो करो, दिल तुम्हें सौंप मैंने दिया
मुझको मालूम है आओगे लौट कर
है तुम्हारा ठिकाना यही दिल पिया
तुम करो प्यार, चाहत रही है मगर
मैं करूँगी कभी प्राण! अनबन नहीं

गुनगुनी धूप- सी साथ में मैं रहूँ
प्राण! आगोश में तुम खिलो पुष्प-सा
अपनी साँसों से खुद बाँध लो तुम मुझे
मैं तुम्हारी कहाऊँ पिया राधिका
प्रेम में बाँध रक्खूँ मुझे हक़ नहीं
छींनने से मिला है समर्पण नहीं

हों कसमें या रस्में नहीं चाहती
प्यार मिलता रहे, बस यही चाह है
जानती हूँ पिया, प्रेम के दर्द को
प्रेम तो मुश्किलों से भरी राह है
मैं तुम्हारे लिए हूँ अडिग पंथ पर
जो डिगे प्रेम से वह अपावन नहीं।