भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम्हारा हाथ / विजय चोरमारे / टीकम शेखावत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:12, 5 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय चोरमारे |अनुवादक=टीकम शेखाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं लहरों से खेल रहा हूँ
खड़ी हो तुम किनारे पर
मैं पुकार रहा हूँ तुम्हें
तब भी तुम बहुत दूर !
लहरें आ रही थी
जा रही थी
अचानक आई
एक खतरनाक लहर
दम घुटा
फिसल गई पैरों तले की रेत
केवल तुम्हारा धुन्धला-सा चेहरा
तैरता रहा आँखों के आगे
लहर लौट चुकी थी
कस कर पकड़े मेरा हाथ
खड़ी तुम, किनारे पर।
मूल मराठी से अनुवाद — टीकम शेखावत