भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
औरत / अनुपमा तिवाड़ी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 11 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुपमा तिवाड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
औरत, तुम्हें इंसान बनने में
लगेंगे अभी युग-युग
इसलिए अपने को जरा ढक कर रखो
सिर से तलवों तक
पता है न तुम्हें
कि लज्जा औरत का गहना है
दबी-ढकी तुम कितनी अच्छी लगती हो
अपने स्तनों की बनावट को छुपाती
शर्मीली सी
देखो, मैं औरत से पहले एक इंसान हूँ
ढको न
तुम भी अपना चेहरा
मुझे शर्म आती है
तुम्हारे दाढ़ी-मूँछ देखकर!