भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रस्साकशी / कन्हैयालाल मत्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 11 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कन्हैयालाल मत्त |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज़ोर लगाओ, हेई सा !
हेई सा, भई, हेई सा !
सीना ताने रहो अकड़कर,
रस्सा दोनों ओर पकड़कर,
तिरछे पड़कर, कमर जकड़कर,
ज़ोर लगाओ, हेई सा !
हेई सा, भई, हेई सा !
खींचो-खींचो, ज़ोर लगाओ,
पैर गड़ाकर, पीठ अड़ाओ,
आड़ी-तिरछी चाल भिड़ाओ,
ज़ोर लगाओ, हेई सा !
हेई सा, भई, हेई सा !
रस्सा नहीं फिसलने पाए,
साथी नहीं बिचलने पाए,
जोश-खरोश न ढलने पाए,
ज़ोर लगाओ, हेई सा !
हेई सा, भई, हेई सा !
हुए पसीने से तर सारे,
सफल हुए सब दाँव हमारे,
इधर हमारे, उधर तुम्हारे,
ख़ुशी मनाओ, हेई सा !
ज़ोर लगाओ, हेई सा !
हेई सा, भई, हेई सा !