भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शेख़ साहिब! शराब पी लीजे / विजय 'अरुण'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:22, 22 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय 'अरुण' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhaz...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शेख़ साहिब! शराब पी लीजे
मेरे आली जनाब पी लीजे.
कीजिए कोई भी न इस पर सवाल
चीज़ है लाजवाब पी लीजे.
नशा भी इसमें और महक भी है
ये नशीला गुलाब पी लीजे.
अब तो पीने पिलाने के दिन हैं
जोश पर है शबाब पी लीजे.
आप को भी है पीने की ख़्वाहिश
छोड़िए सब हिजाब<ref>लज्जा</ref> पी लीजे.
आप के नाम की 'अरुण' साहिब
कुछ बची है शराब पी लीजे
शब्दार्थ
<references/>