भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लेकिन जग की रीत यही है / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 23 फ़रवरी 2018 का अवतरण
मैंने कब चाहा था
उन आँखों का रोना
लेकिन जग की रीत यही है
मैंने उसके, उसने मेरे
मन को देखा
सुनी धड़कनों को
सूने जीवन को देखा
प्यार भरी बातों में हमने
सीखा खोना
सच्चे मन की प्रीत यही है
मैंने हँसने की जीने की
चाह जगाई
मेरे अरमानों ने फिर से
ली अँगड़ाई
मिला मुझे उसके दिल में
इक छोटा कोना
प्रेमिल मन की जीत यही है
लोकगीत की गंध
प्यार की मधुरिम आशा
लिखूं हँसी उसकी
इतनी सी थी अभिलाषा
मगर गीत के भाग्य मिला
सुख का शव ढोना
बोझिल मन का गीत यही है
रचनाकाल-29 नवम्बर 2017