भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोस्त अपना कोई बनाओ तो / सूरज राय 'सूरज'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:45, 26 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरज राय 'सूरज' |अनुवादक= |संग्रह=ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दोस्त अपना कोई बनाओ तो।
ऐब ख़ुद के भी देख पाओ तो॥

शाम को दर्दे-छत बताऊँ क्या
एक दिन दोपहर में आओ तो॥

डांट बच्चे पर बासर होगी
वक़्त पर प्यार भी जताओ तो॥

फ़ासले दो क़दम के होते हैं
इक क़दम आप भी बढ़ाओ तो॥

काम दुश्मन का दुश्मनी करना
दोस्तों को भी आज़माओ तो॥

आपसे बाज़ आ गई आदत
आप आदत से बाज़ आओ तो॥

पर्त गिन पाओ अपने चेहरे की
आईना घर में इक लगाओ तो॥

ख़ोट ही ख़ोट हैं क्या "सूरज" में
इक दिया तुम कभी बनाओ तो॥