भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेजान नदियाँ / प्रज्ञा रावत
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 26 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रज्ञा रावत |अनुवादक=जो नदी होती...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कौन सोचता है कि
साल दर साल सूखती
और बेजान होती ये नदियाँ
दरअसल इन्तज़ार कर रही
होती हैं अपनी-अपनी बारिश का
कि कोई बून्द पड़े
उनकी धीमे-धीमे
सूखी हो चली सतह पर
और भाप बन उड़ जाए
उनका अकेलापन
सतह तब कहाँ रह पाएगी
खुद अपनी
हौले-हौले गदराती और
मखमली होती मिट्टी
अचानक फूट पडे़गी
रोक नहीं पाएगी
अपने अन्दर हिलोरते पानी को
और फैल जाएगी
चारों ओर
किसी बेहद ख़ूबसूरत
फूल की ख़ुशबू
की तरह।