भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोम जल रहा है / ज्योत्स्ना मिश्रा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 27 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योत्स्ना मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कहते हैं
जब रोम जल रहा था
कहते हैं
तब नीरो बाँसुरी बजा रहा था
और कहते हैं
जनता ने बगावत की थी

जनता फिर बगावत पर है
बहस जारी है
पर इस बार
बहस नीरो का तख्ता पलटने को लेकर नहीं
बहस रोटी या केक को लेकर भी नहीं है
बहस नीरो कौन है, पर है
बहस बाँसुरी की क्वालिटी पर भी है
बहस सुरों के सही ग़लत होने पर है
बहस जनता कौन है? पर भी है
आमो खास के बीच बहस जारी है
जो आम है, वो खास बनने को लड़ रहा है
जो खास है उसे आम का चेहरा छीनने
की जिद है
नीरो बनने को जंग जारी है
जनता के दो गुटों में संघर्ष है
नीरो के कई गुटों में संघर्ष है
जनता को जनता कहलाने पर ऐतराज़ है
नीरो को नीरो कहलाने पर नाराजगी है
पर एक बात पर आम रज़ामंदी है
सबको बाँसुरी चाहिए
बाँसुरी के लिए संघर्ष जारी है
मार काट
शहादत, क्रांति, जिहाद
जम कर चल रहा है

रोम फिर से जल रहा है ...