भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी याद ने इतना तो बेक़रार किया / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:45, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी याद ने इतना तो बेक़रार किया
मिले जो ख़्वाब में ख़्वाबों पे ऐतबार किया
 
कभी खुला ही नहीं बन्द दरीचा दिल का
मेरी उमीद ने मुझको ही शर्मसार किया

जरा निगाह उठा राह उजाली कर दे
है अँधेरों ने मुझे तेरा तलबगार किया
 
कसकती चोट पे मरहम लगा लूँ यादों का
इरादा ये भी तो दिल ने हजार बार किया

गली गली जो रहा बेच मेरी चाहत को
कहूँ क्या मैंने उसे ही तो राज़दार किया

चले थे पाटने खाई जो हम मुहब्बत से
बढ़ा के नफ़रतें चौड़ा क्यों वो दरार किया

हुआ धुंधलका तो चूनर फटी अंधेरे की
किरन ने आ के उसे और तार तार किया