भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्दो ग़म से मुलाक़ात होती रही / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:06, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्दो ग़म से मुलाकात होती रही
बिन घटा के भी बरसात होती रही

डर दिखाते रहे हिज्र का वो हमें
वस्ल की रोज़ सौगात होती रही

दर्द हैं क्यों मयस्सर हुए इश्क में
इस तरह जैसे खैरात होती रही

है अजब जिंदगी का जुआ क्या कहें
खेल खेले बिना मात होती रही

है न आया कभी सामने सांवरा
ख़्वाब में है मगर बात होती रही

ढल गयी अश्क़ बन आँख से बूँद सी
जिंदगी जैसे आफ़ात होती रही

मौसमों की तरह हम बदलते नहीं
दिन गया रोज़ ही रात होती रही