भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिन तुम्हारे है जिंदगी ही नहीं / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिन तुम्हारे है जिंदगी ही नही
गम जियादा मिली खुशी ही नहीं

यूँ तो हमदर्द हैं सभी बनते
पर किसी आँख में नमी ही नहीं

कोई रिश्ता न खुशी का निभता
दुख में पर दोस्ती मिली ही नहीं

राज हर ओर है अँधेरे का
मेरी किस्मत में रौशनी ही नहीं

हर कोई है तलाशता फिरता
पर मिला राजे बेबसी ही नहीं

इस तरह क़त्ल लोग करते हैं
दूसरा जैसे आदमी ही नहीं

दोस्त होता तो वफ़ा भी करता
उसने पर दोस्ती तो की ही नहीं