भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरिक उम्मीद छूटी जा रही है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरिक उम्मीद छूटी जा रही है
तुम्हारी याद बेहद आ रही है

न सावन तीज कजरी अब सुहाते
फ़क़त बरसात हम को भा रही है

उनींदी रात हर बेचैन है अब
हवा तुम को यही समझा रही है

हुई अब रूह है बेहद अकेली
ये खुद से ही बहुत शरमा रही है

वही ही रागिनी ये बाँसुरी की
फ़िज़ा खामोश जो दुहरा रही है

भले ही लाख दुश्मन सामने हों
यकीं की ही बही गंगा रही है

यहां बहती हमेशा इश्क़ धारा
कभी राधा कभी मीरा रही है