भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीस्त कटी जाती है आने जाने में / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीस्त कटी जाती है आने जाने में
कौन खड़ा है अँधियारे वीराने में

हम खुशियों को ढूंढ़ रहे थे गलियों में
ग़म आ लिपटे दामन से अनजाने में

यादें तेरी जैसे तारों की लड़ियाँ
सजी हमारे दिल के इस बुतखाने में

ये पतझारें वीराने औ तनहाई
सारे लगे हुए मन को भरमाने में

मिलता मीत नहीं सच्चा आसानी से
ढूँढ़ रहे हैं हम अपने बेगाने में

लिख डाला ना जाने क्या-क्या है तूने
जिक्र हमारा भी है उस अफ़साने में

है खुदगर्ज़ बहुत यह दुनियाँ जान लिया
अपना मिला नहीं बेदर्द जमाने में