भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चैन इस दिल को कहीं आता नहीं है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:32, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चैन इस दिल को कहीं आता नहीं है
प्यार के नग़मे कभी गाता नहीं है

झोंपड़ा था कम नहीं कोई महल से
बिन तुम्हारे महल भी भाता नहीं है

चाँद छूने की तमन्ना हर लहर को
हाथ में पर चाँद मुस्काता नहीं है

चिट्ठियाँ जिस प्यार से लिखते कभी थे
वो मज़ा मैसेज में अब आता नहीं है

दिन बुरे हों तो भुला देते हैं अपने
मुफ़लिसों से तो कोई नाता नहीं है

छोड़ दुनियाँ को चला जाता जहाँ से
फिर उसे कोई बुला पाता नहीं है

चार दिन की चाँदनी है फिर अँधेरा
सच यही अब कोई समझाता नहीं है