भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुशी न पाओगे तुम कभी भी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुशी न पाओगे तुम कभी भी यूँ मेरी दुनियाँ को अब मिटा के
अगर तसल्ली मिले तो देखो वफ़ा ये मेरी भी आज़मा के

बहुत दिनों तक रहे तड़पते मगर न पायी खबर तुम्हारी
बिगड़ न जाता तुम्हारा कुछ भी अगरचे जाते मुझे बता के

न भूल जाना किया जो वादा न दूर जाना जहाँ से मेरे
तुम्हारे कानों में गूँजते ही रहेंगे स्वर ये मेरी सदा के

कभी मेरे दिल में आ के देखो दिखेगी तुमको तुम्हारी सूरत
मैं आइना हूँ तुम्हारे दिल का निहारो चेहरा मुझे उठा के

रहें मुसलसल सदा बहारें हुआ नहीं ये कभी जहाँ में
खिज़ा हमेशा नया बनाती शज़र के पत्तों को यूँ गिरा के

वतन हमेशा रहा लुटाता सदा नियामत के फूल हम पे
इसी के कारण ही जी रहे हैं ज़माने में सिर अपना यूँ उठा के

न कोई मस्जिद न ही शिवाला बना कभी रब का आशियाना
अगर नहीं है यकीन तुम को कभी भी देखो उसे बुला के