भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अँधेरों में जब तक उजाले रहेंगे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:30, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अंधेरे में जब तक उजाले रहेंगे
सदा दहशतों के हवाले रहेंगे
लगी बंदिशें जब तलक बोलने पर
लबों पर लगे यूँ ही ताले रहेंगे
अगर पीर समझी नहीं मुफ़लिसों की
सदा दूर मुँह से निवाले रहेंगे
नहीं सीख ली ग़र तवारीख़ से तो
कई नाग बाहों में पाले रहेंगे
समझ लेंगे जिस दिन वक़त औरतों की
न सीता को घर से निकाले रहेंगे
लगाते वतन के लिये जां की बाज़ी
वतन में हमेशा जियाले रहेंगे
अगर लड़खड़ाये कदम राह में तो
उसे बढ़ के हम सब सँभाले रहेंगे