भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुहब्बत कोई अफ़साना नहीं है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:37, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुहब्बत कोई अफ़साना नहीं है
यहाँ होता कोई शिकवा नहीं है

बनायेगें वहाँ हम आशियाना
जहाँ सूरज कभी ढलता नहीं है

न देखो इस तरह जानिब हमारी
तुम्हारा प्यार तो धोखा नहीं है

हमारे दर्द की परवा न करना
हमारा जख़्म अब रिसता नहीं है

शबे फुरकत में आहें हैं लबों पर
मगर भीगा कभी तकिया नहीं है

अँधेरे रास्ते दिल को डराते
कहीं कोई दिया जलता नहीं है

बगूले रेत के उड़ते हैं हरसूं
कहीं दिखता मगर साया नहीं है

भरोसे का नहीं दिखता है कोई
यहाँ रिश्ता कोई सच्चा नहीं है

पड़ी मंझधार में कश्ती हमारी
हमें पर नाखुदा मिलता नहीं है