Last modified on 3 जुलाई 2008, at 00:00

थोड़ी सी आदमीयत / गोविन्द माथुर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 3 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द माथुर }} आदमी बाज़ार से ले आया फल और सब्ज़ियाँ ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आदमी बाज़ार से

ले आया फल और सब्ज़ियाँ

दे आया थोड़ी-सी ख़ुशियाँ


आदमी बाज़ार से

ले आया घी और तेल

दे आया थोड़ा-सा स्वास्थ्य


आदमी बाज़ार से

ले आया गेहूँ चावल दाल

दे आया थोड़ी-सी भूख


आदमी बाज़ार से

ले आया दवाइयाँ

दे आया थोड़ा-सा जीवन


आदमी बाज़ार से

कुछ नही लाया

बचा लाया थोड़ी-सी आदमियत।